महाराष्ट्र

पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने के पीछे छुपा है एक राज़

शरद पवार की पार्टी NCP का दावा

मुंबई/दि. 18 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को रफ़्तार दी गई. इस वजह से देश भर में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना. देश भर में करीब 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक सबसे अधिक रफ़्तार से वैक्सीन की डोज दिए जाने का यह पहला मौका था. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की भेंट बताया. इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आशा है और दिनों में भी वैक्सीन की दो करोड़ से अधिक डोज दी जाएगी. अपने देश को इसी रफ़्तार की ज़रूरत है. राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद विपक्षी पार्टियों द्वारा बीजेपी और केंद्र सरकार पर टीका-टिप्पणियां शुरू हो गई हैं.
शरद पवार की पार्टी एनसीपी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 15 से 20 दिनों पहले ही वैक्सीनेशन की डोज में कमी करने की शुरुआत हो गई थी. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने यह आरोप लगाया है.

नवाब मलिक ने रेकॉर्ड वैक्सीनेशन से जुड़े अपने बयान में कहा, ” पीएम मोदी के जन्म दिन के लिए वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया गया है. करीब पौने तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज देने की बात कही जा रही है. अगर कल यह वैक्सीनेशन पौने तीन करोड़ लोगों का हो सकता है तो आगे भी यानी आज, कल और महीने भर भी ऐसा क्यों नहीं हो सकता. ”
आगे एनसीपी प्रवक्ता ने कहा, ” वैक्सीनेशन का यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 15 से 20 दिनों तक वैक्सीनेशन कम किया गया. ताकि पीएम के जन्मदिन पर यह रिकॉर्ड बनाया जा सके. अगर पहले ही लोगों को वैक्सीन दी गई होती तो उन्हें इसका ज्यादा फायदा होता. किसी भी व्यक्ति के गौरव को बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करना सरासर नाइंसाफी है. ”
इस बीच मोदी ने आज (18 सितंबर) को डॉक्टर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देशभर के डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि एक दिन में 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के बाद कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभाव के तौर पर बुखार आने को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन उनके जन्मदिन पर जब 2.5 करोड़ टीके लगाए गए तो एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया, इसका कोई लॉजिक है क्या?
को-विन (CoWIN) पोर्टल से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक रात 11.20 बजे तक 2 करोड़, 37 लाख, 73 हजार वैक्सीन के डोज दिए गए. इस तरह अब तक देश में 79 करोड़ 13 लाख से अधिक वैक्सीन दिए जाने की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज बिहार में दी गई.

 

Related Articles

Back to top button