पीएम मोदी ने महायुति के विधायकों के साथ की बैठक
राजनीति से लेकर समाजसेवा के लिए गुरु मंत्र दिए
* जनता के काम के साथ अपनी सेहत का भी ख्याल रखने की सलाह
मुंबई/दि.16-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक दिन के मुंबई दौरे पर थे. नौसेना के कार्यक्रम और नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर के लोकार्पण के अलावों उन्होंने इस दौरान महायुति के तीनों दलों के विधायकों के साथ बैठक भी की. इस दौरान पीएम ने भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) के सभी विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें राजनीति से लेकर समाजसेवा के लिए गुरु मंत्र दिए.
मोदी ने बैठक में कुछ विधायकों से सवाल-जवाब भी किया. उन्होंने विधायकों से कहा कि हर तीन माह में आप लोगों को अपने काम-काज की रिपोर्ट अपने-अपने पार्टी प्रमुख को सौंपना चाहिए. प्रधानमंत्री ने विधायकों को बताया कि कैसे अपनी-अपनी पार्टी के संगठन को बढाएं. नौसेना के आंग्रे हॉल में विधायकों से बातचीत में मोदी ने कहा कि वह जनता के हितों के कार्य करने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. अपने परिवार के लिए भी समय निकालें. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विधायकों से कहा कि, वह प्रत्येक 3 महीने की कार्य रिपोर्ट अपने पार्टी प्रमुख को दें, ताकि यह पता लग सके कि किन क्षेत्रों में काम किया जा रहा है और कहां काम करने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान विधायकों से विपक्ष की आलोचना करने के बजाय तों के माध्यम से जनता के बीच जाने को भी कहा. उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने काम से विपक्ष के आरोपों का जवाब दें. मोदी ने कहा कि जिन कार्यों का संकल्प लिया गया है उन्हें समय से पूरा करने की योजना बनाएं. अगर इसमें कोई परेशानी आती है जो अपनी पार्टी प्रमुख से उस पर चर्चा करें.
* भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से रहें दूर
प्रधानमंत्री ने विधायकों से कहा कि लोगों के साथ प्यार से पेश आईए. उन्होंने विधायकों को को ट्रांसफर-पोस्टिंग के कामों से दूर रहने की सलाह भी दी. भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से दूर रहने को कहा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों ही पार्टियों के विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर टिफिन पार्टी का आयोजन करने को भी कहा है. तीनों ही दलों के विधायकों को आपस में समन्वय के साथ चलने और एक दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करने से बचने की भी सलाह दी. कांग्रेस ने कई वर्षों तक सत्ता कैसे बरकरार रखी इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले 5 साल में उन्होंने सडक बनाने का वादा किया. अगले 5 साल में योजना का नक्शा दिखाया और तीसरे कार्यकाल में काम शुरु किया. मोदी ने कहा कि जिस तरह से गुजरात में भाजपा ने निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव तक में अपनी पकड बनाए रखी, उसी तरह महायुति के विधायकों को महाराष्ट्र में पकड बनानी है.
* अजित के कई विधायक नहीं पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के लिए सभी दलों ने अपने-अपने विधायकों को कई दिन पहले ही सूचना दे दी थी, लेकिन बावजूद उसके राकांपा (अजित) के कई विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे. बीड हत्याकांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटील, छगन भुजबल, सरोज अहिरे, राजू नवघरे, प्रकाश सोलंके और इद्रीस नाईकवाडी के बैठक में नहीं पहुंचने का कारण सामने नहीं आ सका है.
* परिवार के लिए समय निकालें
प्रधानमंत्री ने विधायकों से कहा कि लोगों का काम करते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरुरी है. इसके लिए अपने साथ-साथ परिवार के सदस्यों का भी मेडिकल चेकअप कराते रहें. पीएम ने अपने बच्चों एवं परिवार को भी समय देने की सलाह विधायकों को दी. विधायकों से कहा कि खानपान का भी ख्याल रखिए. ज्यादा खाना खाने पर भी लगाम लगाईए.
* मोदी ने की राज की चर्चा
मोदी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे राज ठाकरे अध्ययन दौरे के लिए गुजरात गए थे, ऐसे ही आपको (विधायक) भी अपने आसपास के दूसरे जिलों या फिर दूसरे राज्यों का दौरा करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के लोग कोई काम लेकर आए तो उसमें अडंगा डालने की कोशिश न करें.
* मोबाइल, पेन और किताब पर थी पाबंदी
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के लिए सभी विधायकों को एक दिन पहले ही सूचना जारी कर दी थी कि वह मोबाइल फोन, कैमरा, किताब, पेन और ईयरफोन साथ न लाए.