पीएम मोदी को किसान की दशक्रिया विधि का निमंत्रण
नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने भी मोदी पर साधा निशाना
मुंबई/दि.12 – अमरावती में एक संतरा उत्पादक किसान द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के बाद उसकी दशक्रिया विधि का निमंत्रण गांववासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है. वहीं आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर भी आ रहे है. इसके मद्देनजर राज्य के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने मृतक किसान के दशक्रिया विधि का निमंत्रण स्वीकार करते हुए किसानों के मन की बात सुनना चाहिए.
बता दें कि, अमरावती जिले की वरुड तहसील अंतर्गत जरुड में रहने वाले संतरा उत्पादक किसान पद्माकर दारोकार ने विगत दिनों आत्महत्या कर ली थी. जिनका दशक्रिया विधि आज 12 जनवरी को आयोजित है. इसके लिए जरुड गांववासियों ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी को दशक्रिया विधि का निमंत्रण भेजा है. साथ ही जरुड गांव में प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों, राज्यसभा व लोकसभा के सदस्यों तथा आयात-निर्यात की नीति तय करने वाले सभी पदाधिकारियों व अधिकारियों के स्वागत हेतु बैनर भी लगाया है. इसी बैनर के फोटो को ट्विट करते हुए कांग्रेस नेता व राज्य के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बडे-बडे कार्यक्रमों का निमंत्रण स्वीकार करने वाले पीएम मोदी ने इस आमंत्रण को भी स्वीकार करना चाहिए और किसान की दशक्रिया विधि में जाकर किसानों के मन की बात को सुनना चाहिए.