मुंबई/दि. 8 – महाराष्ट्र में पांच साल भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन की सरकार चलाने का अनुभव रखने और बिहार विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने का कर्तव्य निभाने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से अपना भरोसा जताया है. बीजेपी ने अगले साल के विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए कमर कस ली है. पांच राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की गई है. इस घोषणा के तहत देवेंद्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
अगले साल गोवा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन चुनावों की जय-पराजय का असर सभी पार्टियों पर पड़ेगा. खास तौर से केंद्र में सत्ता में बैठी बीजेपी के लिए तो इन चुनावों की कुछ ज़्यादा ही अहमियत है. इसलिए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
इन राज्यों में चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने देश भर से अनुभवी और काबिल नेताओं का चुनाव किया है. गोवा की जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस को दी गई है. उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी के तौर पर धर्मेंद्र प्रधान को चुना गया है. गोवा का प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा जीत कर दिखाएंगे.
पिछले कुछ महीनों से इस बात की चर्चा थी कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस को केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. जब मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा था तब भी यह खबर सामने आई थी कि उन्हें केंद्र में कोई मंत्रिपद दिया जा सकता है. अब जाकर बीजेपी ने उनकी जिम्मेदारी तय कर दी है और उन्हें गोवा का प्रभारी चुना है.
देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की रणनीति बखूबी तैयार की थी. उस चुनाव में उन्हें अच्छी कामयाबी मिली थी. फडणवीस की इसी योग्यता का इस्तेमाल गोवा में किया जाना है. गोवा महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य है. पर्यटन की दृष्टि से अधिक महत्व रखने वाले इस राज्य में बीजेपी की सत्ता है. मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद यहां हो रहे चुनाव को लेकर बीजेपी पर लोगों की नज़रें जमी हुई हैं. ऐसे में फडणवीस के हाथ में गोवा का कमान आना बड़ी अहमियत रखता है.