महाराष्ट्र
पीएम मोदी ने महिलाओं के साथ की जालसाजी
राकांपा महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चागणकर ने लगाया आरोप
पुणे/दि.४ – इस समय जहां एक ओर कोविड संक्रमण के चलते आर्थिक रूप से हर कोई दिक्कतों में फंसा हुआ है. वहीं दूसरी ओर इंधन दरवृध्दि की वजह से सरकार द्वारा आम नागरिको की आर्थिक लूट की जा रही है और इस दरवृध्दि के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक तरह से देश की महिलाओं के साथ जालसाजी की है. अत: उनके खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चागणकर के द्वारा की गई.
गैस सिलेंडर की दरवृध्दि व बढती महंगाई के खिलाफ आज पुणे में कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा दो अलग अलग आंदोलन किए गये . इस समय रक्षाबंधन की भेंट के तौर पर राकांपा की महिला आघाडी ने गोबरियां तथा कांग्रेस की महिला आघाडी ने लकडिया जिलाधीश के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को भिजवाई.