पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार पीएम मोदी की सभाएं बढी
शिंदे, ठाकरे का उल्लेख करते हुए फडणवीस ने बताया कारण
* महाराष्ट्र में भाजपा ने लगाई अपनी पूरी ताकत
मुंबई/दि.13-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज हुआ. राज्य के 11 जगहों पर मतदान हुआ. पिछले चुनाव में मिली सफलता की पुनरावृत्ति करने की चुनौती देश की जनता के समक्ष है. पिछले पांच साल में राज्य में हुई गतिविधियों को देखते हुए भाजपा के लिए चुनाव चुनौतीपूर्ण है. इसलिए भाजपा में राज्य में अपनी पूरी ताकत लगाई है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं बढ गई. जिससे भाजपा को यह चुनाव भारी तो नहीं जा रहे? ऐसी चर्चा राजनीतिक सर्कल में चल रही है.
महाराष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साथ देने का निर्णय लिया, ऐसा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया. हम 2014 और 2019 के कार्यों की पुनरावृत्ति करेंगे, यह विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. इस बार मोदी की सभाएं क्यों बढी, इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि, उस दौरान की और वर्तमान की स्थितियों का काफी अंतर है. पिछले चुनाव में 9 सभा लेने वाले पीएम मोदी ने इस बार 19 सभाएं ली है. इस बार के चुनाव भाजपा को भारी जा रहे है क्या? यह सवाल फडणवीस पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि, मोदी ने 18 रैली नहीं निकाली, हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार सभाएं ज्यादा हुई है. समय अधिक मिलने से सभाओं की संख्या बढी है.
पिछले चुनाव में सीमित अवधि रहने से मोदी ज्यादा सभा नहीं ले पाएं. इसके अलावा मित्रपक्षों के लिए मोदी की सभा हो ऐसा हमारा प्रयास है. पहले शिवसेना, राष्ट्रवादी गठबंधन था. इस बार शिंदेसेना है. उनके समक्ष उद्धव ठाकरे है. कुछ वोट ठाकरे को जाएंगे. इसलिए मोदी की सभाओं की संख्या बढाई गई, ऐसा फडणवीस ने कहा. महाराष्ट्र में महायुति अच्छा काम करेंगी, लोगों के मन में कोई संभ्रम नहीं रहेगा. जनता पीएम मोदी के साथ है, यह विश्वास भी फडणवीस ने व्यक्त किया.