आर्णी/दि. 4– यवतमाल जिले के आर्णी तहसील में आनेवाले म्हसोला ग्राम के खेत में पूरा दिन फवारणी का काम करने के बाद शाम को घर लौटे खेतिहर मजदूर को उलटियां होने लगी. उसे परिवार के सदस्य तत्काल आर्णी के ग्रामीण अस्पताल ले गए. वहां उसकी हालत नाजूक होती गई. मंगलवार की रात अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में आर्णी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. फवारणी के कारण विषबाधा होने से मृत्यु होने की जिले की यह पहली घटना है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम म्हसोला निवासी संजय प्रकाश राठोड (45) है. वह गांव के ही संदीप चव्हाण नामक किसान के खेत में फवारणी के लिए गया था. पूरा दिन काम कर वह शाम को घर लौटा. पश्चात उसे चक्कर आने लगे और उलटियां होने लगी. इस कारण उसे ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में उसकी हालत बिगडती चली गई और उसकी मृत्यु हो गई. प्रकाश जाधव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.