पानीपुरी खाने से विषबाधा, एक की मौत, 49 गंभीर
![Pani-puri-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/20-7-780x470.jpg?x10455)
भंडारा/दि.17 – पवनी तहसील के ग्राम भेंडाला के साप्ताहिक बाजार में पानीपुरी खाने से 50 लोग विषबाधा के शिकार हो गए. जिसमें 11 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई. 49 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रविवार को साप्ताहिक बाजार में बच्चों व ग्रामीणों ने पानीपुरी तथा नूडल्स खाए थे. जिन लोगों ने पानीपुरी खायी उनकी तबियत सोमवार सुबह बिगड गई.
इनमें से एक ज्ञानेश्वरी (राखी) रामदास सतीबावणे (11) की अस्पताल ले जाते समय मंगलवार को मृत्यु हो गयी. इससे पूर्व उसे आसगांव के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. मंगलवार को ही गांव के अनेक नागरिकों को दस्त शुरू हो गए. मरीजों की संख्या जब तेजी से बढने लगी तो स्वास्थ विभाग ने गांव में कैम्प लगाकर इलाज शुरू कर दिया. पवनी के ग्रामीण अस्पताल में 16 और कैम्प में 34 तथा आसगांव केंद्र पर 9 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 11 बच्चे भी शामिल है.