प्रदेश भाजपाध्यक्ष के नाम पर पैसे मांगनेवाला पुलिस की गिरफ्त में
निजी सहायक बताकर एक डॉक्टर से मांगे थे २५ लाख
हिं.स./दि.२५
मुंबई -खुद को महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का निजी सहायक बताकर एक डॉक्टर से २५ लाख रूपये मांगने की कोशिश करनेवाले आरोपी को पिंपरी चिंचवड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ४२ वर्षीय यह आरोपी कोरोना प्रभावित गरीबों को सहायता के नाम पर चंदे के रूप में पैसे मांग रहा था.मामले का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर ने खुद भाजपा नेताओं से संपर्क कर इसकी शिकायत की. आरोपी का नाम सौरभ अस्तुल बताया गया है. अस्तुल को एक प्रतिष्ठित अस्पताल में काम करनेवाले डॉक्टर से १८ जुलाई को फोन कर २५ लाख रूपये चंदा देने की मांग की. उसने डॉक्टर को धमकी भी दी थी. जिसमें कहा था कि अगर उन्होंने पार्टी को पैसे नहीं दिए तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होगे. उसके पश्चात डॉक्टर ने भाजपा नेताओं को इस बात की जानकारी दी. तब भाजपा नेताओं ने कहा उसका भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से संबंध नहीं है.