अकोलामहाराष्ट्र

एसी और फ्रिज चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

3.70 लाख रुपए का माल जब्त

* अकोला सिटी पुलिस की कार्रवाई
अकोला/दि.29- अकोला के इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक यश संजय अग्रवाल के नागपुरी जीन के गोदाम में रखे फ्रिज और एसी चोरी होने के मामले में कोतवाली पुलिस के दल ने अकोट फैल भारत नगर के कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का 3 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम मो. रफीक मो. युसुफ (23) है.
जानकारी के मुताबिक अकोला के राधेनगर निवासी यश संजय अग्रवाल की कोतवाली थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक दुकान है और नागपुरी जीन में गोदाम है. इस गोदाम में एसी, फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक माल रखा हुआ था. हमेशा की तरह 26 मार्च की सुबह 11 बजे यश अग्रवाल ने गोदाम पहुंचकर माल का निरीक्षण किया, तब उन्हें एलजी के डेढ टन के 7 एसी, 201 लीटर, 185 लीटर का प्रत्येकी एक फ्रिज ऐसे कुल 3 लाख 70 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. डीबी स्क्वॉड के जवानों को भी आवश्यक सूचना दी गई. घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेज का जायजा करने के बाद थानेदार सुनील वायदंडे को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने भारत नगर निवासी मो. रफीक मो. युसूफ को कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की, तब उसने चोरी की कबूली दी. पश्चात पूरा माल जब्त किया गया. इस आरोपी से चोरी के और भी मामले उजागर होने की संभावना जतायी गई है.

Back to top button