पुलिस आमजनों की सुरक्षा के लिए तैनात : थानेदार सूरज बोंडे
छात्राओं को सीखाए आत्मसुरक्षा के गुर
* जिप उर्दू शाला सैफी नगर में आयोजन
चांदूर बाजार/दि.26-विगत कुछ दिन पूर्व देश में महिला डॉक्टर व नाबालिगों पर हुए अत्याचार के कारण समूचा देश शर्मसार हुआ. जिसके विरोध के कई प्रदर्शन व निषेध के लिए करोड़ों लोग रास्ते पर निकले. इससे पूर्व भी हजारों मामलात हर दिन सामने आते रहते है. जिसकी गंभीरता को देखते हुए चांदूर बाजार के सिरजगांव बंड स्थित सैफी नगर जिला परिषद उर्दू प्राथमिक शाला के 1 से 8 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गुड टच, बैड टच विषय पर विशेष मार्गदर्शन किया गया. विद्यार्थियों को विस्तार से आत्म सुरक्षा की जानकारी दी गई. गलत हरकत करने एवं संदिग्ध हालात दिखने पर तुरंत शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक एवं अपने माता पिता को तुरंत सूचित करने की बात समझायी गई. इस समय थानेदार सूरज बोंडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात की गई है, पुलिस से किसी भी सूरत में घबराए नहीं बल्कि अपनी समस्या उनके समक्ष रखे, शाला में मौजूद तकरार पेटी का उपयोग करे, हम हमेशा समाज एक बड़े वर्ग जिसे जिम्मेदार नागरिक या विद्यार्थी जो देश का भविष्य है, उनके हर मुश्किल समय में साथ है. इसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था की जम्मेदारी संभालने वाले पंकज वाठ ने ट्रैफिक नियमों पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया, उन्होंने शाला में आते और जाते समय किस प्रकार रास्ते के लिए बनाए गए कानूनी का पालन करना है इसकी बात कही, पैदल, बाइक व साइकिल का कब और किस तरह करे इसपर उचित मार्गदर्शन किया. उनके साथ उनके सहयोगी प्रताप कोंडे भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच पर अध्यक्ष के रूप में शाला के मुख्याध्यापक मो.साजिद शेख इमाम तथा प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शक के रूप में चांदूर बाजार के थानेदार सूरज बोंडे मौजूद थे. इसी तरह मंच पर पत्रकार माजिद इकबाल, पंकज वाठ, प्रताप कोंडे की भी उपस्थिति रही. इसी तरह शाला के सहायक शिक्षक मुजाहिद उल्लाह खान, नातिक उर रहमान, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद आरिफ, आयशा तबस्सुम, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष एजाज खान, उपाध्यक्षा रेहाना बानो मो शाहिद सहित अन्य पालक वर्ग व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.