महाराष्ट्र

विश्व में केवल 3 लोगों को विदेश भ्रमण के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं

मुंबई -दि.29 विदेश जाना हो तो पहले पासपोर्ट की आवश्यकता पडती है. पासपोर्ट के बगैर किसी को भी विदेश में भ्रमण करने की अनुमति नहीं होती. किंतु विश्व मेें 3 लोग ऐसे है, जिन्हें विश्व में कहीं भी आने जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है. इनमें ब्रिटेन के राजा तथा जापान के राजा-रानी का समावेश है. इन्हें विश्व में कहीं भी जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती. जबकि किसी भी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को भी विदेश भ्रमण के लिए पासपोर्ट में छूट नहीं है. अभी कुछ दिनों पूर्व रानी ऐलिजा बेथ (द्बितीय) के निधन के पश्चात ब्रिटेन के राजा चाल्स (तृतीय) इन्हें कहीं भी जाने की अनुमति दिये जाने व प्रोटोकॉल का पालन किये जाने हेतु ब्रिटेश के विदेश मंत्रालय में सभी देशों को सूचित किया था.
राजा चाल्स को व उनकी मां रानी ऐलिजा बेथ (द्बितीय) को पासपोर्ट के बगैर कहीं भी जाने की अनुमति थी. सिंहासन पर विराजमान राजा अथवा रानी को पासपोर्ट के बगैर कहीं भी जाने का अधिकार है. इसी दरम्यान राजा चाल्स (तृतीय) की पत्नी को अनुमति नहीं है. उन्हें डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की आवश्यकता पडती है. दूसरी ओर जापान के राजा नारुहितो व उनकी पत्नी मसाको ओवादा जापान की रानी को पासपोर्ट के बगैर विदेश में जाने की सहूलियत 1971 में शुरु की गई.

Related Articles

Back to top button