नांदगांव पेठ मे पुलिस कर्मचारी की मौत

पुलिस स्टेशन मे आकास्मिक मौत का ममला दर्ज

नांदगांव पेठ /दि.8 – स्थानीय निवासी तथा धारणी पुलिस स्टेशन मे कार्यरत पुलिस कर्मचारी सुजित वानखडे (40 योगीराज नगर न.2 निवासी) की रविवार को दोपहर मे अचानक तबीयत बिगडने से उन्हें तत्काल अस्पताल मे दाखिल करावा गया उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई उन्हे तीव्र हार्ट अटैक का झटका लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया.
नांदगांव पेठ पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुची और पंचनामा कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा पोस्मार्टम के रीपोर्ट मे स्पष्ट होगा मौत का कारण नांदगांव पुलिस स्टेशन मे आकास्मिक मौत े का मामला दर्ज किया गया. आगे की जार्च पुलिस द्बारा कि जा रही है.

 

Back to top button