भाजपा नेता पडलकर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
अहिल्यादेवी होलकर प्रतिमा अनावरण का विवाद
मुंबई/दि.13 – पुणे में अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर विवाद बढ गया है. जेजुरी स्थित इस प्रतिमा का उद्घाटन राकांपा प्रमुख शरद पवार के हाथों 13 फरवरी को होना था, लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपीचंद पडलकर ने इसका उद्घाटन कर दिया. गोपीचंद पडलकर ने उद्घाटन किया तो किया, लेकिन उन्होंने यह कहकर विवाद बढा दिया कि शरद पवार के हाथों इस पवित्र प्रतिमा का उद्घाटन नहीं होना चाहिए. फिलहाल इस मामले में पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने अहिल्यादेवी की प्रतिमा का अनावरण करने की पडलकर की कोशिश को नाकाम कर दिया.
पुलिस की ओर से पडलकर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. राकांपा अध्यक्ष पवार के हाथों आज शनिवार को प्रतिमा का औपचारिक अनावरण किया जायेगा. जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि भाजपा जैसे बडे दल से टिकट पाने के बाद भी साल 2019 के विधानसभा चुनाव में पडलकर की जमानत जब्त हो गई थी.