दुपहिया वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा

राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.20– गोपाल नगर के डिमार्ट गेट के सामने से चोरी हुई होंडा एक्टीवा के मामले में राजापेठ पुलिस ने छाया नगर निवासी संतोष अरुणराव गुजर 37 को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी हुई दुपहिया जब्त कर ली है.
जानकारी के मुताबिक 29 मार्च को योगेश गजानन उमेकर ने राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की थी कि, उसके पत्नी के नाम रही होंडा एक्टीवा गाडी क्रमांक एमएच-27/बीएस-0090 गोपाल नगर के डिमार्ट के गेट के सामने 21 मार्च को दोपहर 1 बजे खडी रखी थी और वह खरीददारी करने के लिए भीतर गये. वापिस लौटने पर उनकी दुपहिया नदारद दिखाई दी. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि, छाया नगर के गजानन महाराज मंदिर के पीछे रहने वाले संतोष गुजर ने यह दुपहिया चुराई है. इस जानकारी के आधार पर थानेदार पुनित कुलट, जमादार मनीष करपे, पंकज खटे, रवि लिखितकर, गणराज राउत, सागर भजगवरे के दल ने संतोष को कब्जे में लिया. तब उसने पूछताछ में वाहन चोरी की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से होंडा एक्टीवा जब्त कर ली है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button