अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुलिस अधिकारी चाचा के लिए मटन लेकर आया था भतीजा

अचानक ऐसा क्या हुआ कि चाचा ने गोली चला दी

पुणे/दि.25- पुणे शहर में सोमवार को तड़के काफी दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. सहायक पुलिस आयुक्त रहे भारत गायकवाड़ ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में भारत गायकवाड़ कार्यरत थे. उन्हें सेवानिवृत्त होने में कुछ माह ही शेष रहे थे. उन्होंने सोमवार की घटना को अंजाम दिया.
भतीजा इस तरह हुआ शिकार
एसीपी भारत गायकवाड़ (57) यह 4 जून 2011 को पदोन्नत पर अमरावती शहर में कार्यरत हुए. 31 मई 2024 को वे सेवानिवृत्त होने वाले थे. 15 जुलाई को वह छुट्टी लेकर पुणे गए. सोमवार को तड़के 3.20 बजे उन्होंने पत्नी मोनी को गोली मारी. गोलियों की आवाज सुनकर भतीजा दीपक गायकवाड़ दौड़ता हुआ वहां पहुंचा, तब उसने दरवाजा खोला तब उसे भी चाचा भारत गायकवाड़ ने गोली मार दी. पश्चात खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर ली.
चाचा के लिए मटन लेकर आया था
दीपक गायकवाड़ पुणे में ही धायरी में रहता है. चाचा भारत गायकवाड़ का परिवार बाणेर में रहता है. दीपक जब कभी भी चाचा आते थे, तब उनके लिए मटन लेकर आता था. रविवार की रात 23 जुलाई को वह चाचा के लिए मटन लेकर आया था, लेकिन बारिश शुरु रहने से वह धायरी वापस न जाते हुए अपने चाचा के घर ही रुक गया था. रात को वहां सो गया और 3 बजे के दौरान गोलियों की आवाज सुनकर वह दौड़ पड़ा. लेकिन उस पर चाचा ने गोली चला दी.
ऐसे घटी घटना
भारत गायकवाड़ का बड़ा बेटा हर्षवर्धन यह पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करता है. छोटा बेटा सुहास होटल मेनेजमेंट की शिक्षा ले रहा है. रविवार रात 10 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए. पश्चात तड़के भारत के कमरे से गोलियों की आवाज सुनने के बाद सभी उस तरफ दौड़ पड़े. सुहास ने दूसरी चाबी लाकर दीपक को दी. दीपक द्वारा दरवाजा खोलते ही उसे भी भारत ने गोली मार दी. सुहास के भीतर आने पर उसे फटकार लगाकर भारत ने बाहर जाने कहा अन्यथा उसे भी गोली मारने की धमकी दी. पश्चात भारत ने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली.

Related Articles

Back to top button