महाराष्ट्र
ऑनलाईन ठगी में पुलिस के कारण मिले 28 लाख
नागपुर/दि.6– ऑनलाईन ठगी के शिकार हुए चार नागरिकों को साईबर पुलिस के कारण 28 लाख रुपए से अधिक की रकम मिल गई है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के बैंक खाते सील कर कानूनी कदम उठाने से चारों को पैसे वापस मिले.
चार प्रकरणो में से तीन लोगों को साईबर ठगो ने टास्क के जाल में फंसाकर अधिक मुनाफे का प्रलोभन दिखाकर निवेश करने लगाया था. इसमें आदर्श कालोनी निवासी विनय दादाराव वासनिक को मुनाफे के नाम पर 12.28 लाख रुपए निवेश करने लगाए. जबकि अर्शद इकबाल हैदरखान (54) से 7.76 लाख रुपए ऐंठे गए और रेणुका राजेंद्र धामणकर को भी नौकरी का प्रलोभन देकर टास्क देते हुए 5.89 लाख रुपए का चुना लगाया गया था.