महाराष्ट्र

राज्य में 7 हजार 231 पदों के लिए पुलिस भरती

गृहविभाग ने जारी की अधिसूचना

* पहली बार शारिरीक परीक्षा ली जाएंगी
मुंबई/दि.29 – राज्य में वर्ष 2020 के पुलिस सिपाही संवर्ग के 7 हजार 231 रिक्त पद भरने को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. इसी प्रकार महाराष्ट्र पुलिस सिपाही सेवा प्रवेश नियमों में सुधार कर पुलिस भरती के लिए पहली बार शारिरीक परिक्षा ली जाएंगी. मैदानी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही लेखी परीक्षा के लिए चयनीत किया जाएंगा.
पुलिस सिपाही पद के लिए 50 अंकों की शारिरीक परीक्षा होगी. जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1600 मिटर रनिंग को 20 अंक, 100 मिटर रनिंग को 15 अंक, गोल फेक को 15 अंक ऐसे कुल 50 अंक मिलेंगे. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 800 मिटर रनिंग को 20 अंक, 100 मिटर रनिंग को 15 अंक व गोलाफेक को 15 अंक ऐसे 50 अंक दिये जाएंगे. महाराष्ट्र राज्य राखीव पुलिस बल के सशस्त्र पुरुष सिपाही पद के लिए शारिरीक परीक्षा 100 अंकों की होगी. उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरुरी है. ऐसे उम्मीदवारों की 100 अंकों की लेखी परीक्षा ली जाएंगी. लेखी परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरुरी है.

Related Articles

Back to top button