औरंगाबाद /दी12-शनिवार को महाराष्ट्र में कई जगहों पर जेल पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए परीक्षा हुई. इस परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना सामने आई है. इस परीक्षा में पेपर लीक करने के मामले में एक उम्मेदवार को औरंगाबाद पुलिस ने अरेस्ट किया है. प्रश्नपत्र लीक करने वाले युवक का नाम विकास परम सिंह बारवाल है. वह जालना के अंबड तालुका का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से आईफोन और बेहद छोटा इयरफोन जब्त किया है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारियों के मुताबिक औरंगाबाद के लालटाकी रोड परिसर के केंद्र में यह घटना हुई है. परीक्षा शुरू होने के बाद एक रूम में सुपरवाइजर को विकास के पास मोबाइल मिला. इसके अलावा उसके कान मेें एक बेहद छोटा इयरफोन भी पाया गया. यानी स्लीपर में आईफोन चिपकाया हुआ था और कान में इयरफोन. इस तरह से विकास ने एक वाट्सअप ग्रुप में क्वेश्चन पेपर का फोटो भेजा था. तोपखाना पुलिस ने तुरंत इस युवक को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी.
शर्ट के अंदर टी-शर्ट, उसके अंदर जेब, जेब में मोबाइल, कान में इयरफोन
इसके अलावा औरंगाबाद में ही जवाहरनगर पुलिस स्टेशन एरिया में स्थित जय भवानी स्कूल के सेंटर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई. सोमनाथ विट्ठल मोरे नाम के एक युवक ने शर्ट के अंदर टीशर्ट पहनी हुई थी. टीशर्ट के अंदर एक जेब बनी हुई थी. उस जेब में मोबाइल, मास्टरकार्ड यानी ब्लूटूथ कनेक्टर डिवाइस सेट किया हुआ था. कान में ज्वार का दाना इतनी छोटी साइज का इयरफोन छुपाया हुआ था. इस युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.
म्हाडा की सभी परीक्षाएं आगे खिसकीं
रविवार को महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण में निकली वेकेंसियों के लिए परीक्षा होने वाली थी. लेकिन ऐन वक्त पर परीक्षा रद्द कर दी गई. उम्मीदवार सेंटर तक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि परीक्षा रद्द कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना अभी ताजी ही थी कि म्हाडा भर्ती परीक्षा में तकनीकी खामियां बताकर पेपर रद्द किया गया. आर्थिक कदाचार का मामला गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के कानों तक आया तो उन्होंने इसकी गंभीरता को समझते हुए परीक्षा की डेट आगे खिसका दी. इस संबंध में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. अब यह परीक्षा जनवरी में होगी.