महाराष्ट्रवाशिम

लाखो रुपए की अवैध शराब पुलिस ने पकडी

वाशिम जिले के कारंजा पुलिस की कार्रवाई

कारंजा/दि.28– पिछले कुछ दिनों से कारंजा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में एक कार से देशी व विदेशी शराब की अवैध तस्करी की जा रही थी. 26 जून को सुबह ग्रामीण पुलिस स्टेशन के मोखड फाटा पर एमएच 14-बीसी-5128 क्रमांक की कार को पुलिस ने रोककर उसकी जांच की तब उसमें देशी-विदेशी शराब के 20 बॉक्स बरामद हुए. जिसकी कीमत 69 हजार 320 रुपए और 90 हजार रुपए की कार ऐसे कुल 1 लाख 59 हजार 320 रुपए का माल जब्त किया और आरोपी कार चालक रमेश जयराम गिरी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए कार चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, यह माल कारंजा के एसी वाईन शॉप से खरीदकर वाईन शॉप संचालक अनिल चंदवानी के कहे मुताबिक बिक्री के लिए वह ले जा रहा है. इस आधार पर एसी वाईन शॉप के संचालक का लाईसेंस व अन्य कागजपत्रों की जांच कर उसके खिलाफ और वाहन चालक रमेश गिरी के खिलाफ कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक धनराज पवार व दीपक ढोबले के दल ने की.

Related Articles

Back to top button