* नांदेड पुलिस की कार्रवाई, दूसरा आरोपी हुआ फरार
नांदेड/दि.28– नांदेड के कैनाल रोड परिसर में बुधवार की शाम 5 बजे के आसपास गोलीबारी की सनसनीखेज घटना घटित हुई, जब एक फरार आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया, तो उक्त आरोपी पुलिस को चाकू का डर दिखाकर भागने लगा. ऐसे में पुलिस उपनिरीक्षक माने ने अपने सर्विस रिवाल्वर से आरोपी के पांव पर गोली मारकर उसे घायल किया. जिसके बाद पुलिस के पथक ने तुरंत ही झपट्टा मारकर उक्त आरोपी को अपने कब्जे में लिया. अबू शूटर उर्फ आवेज शेख महमूद नामक इस आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस कार्रवाई के दौरान अबू शूटर का दीपक भोकरे नामक साथिदार फरार होने में कामयाब रहा.
जानकारी के मुताबिक डाके व सेंधमारी के मामले में वांच्छित रहने वाला फरार आरोपी अबू शूटर तरोडा नाका क्षेत्र के कैनाल रोड पर रहने की जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को मिली थी. जिसके बाद आरोपी को पकडने के लिए पुलिस के पथक ने शाम 4.30 से 5 बजे के दौरान कैनाल रोड परिसर में अपना जाल बिछाया. इस समय पुलिस के पथक को वैभव नगर परिसर में अबू शूटर व दीपक भोकरे दिखाई दिए. जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने भी दोनों आरोपियों का पीछा करना शुुरु किया. इस समय जैसे ही पुलिस का पथक आरोपियों के पास पहुंचा, तो आरोपियों ने पुलिस को चाकू का धाक दिखाया और भागने लगे. जिसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग माने ने चेतावनी देते हुए एक आरोपी की ओर दो गोलियां चलाई. जिसमें से एक गोली अबू शूटर के पांव में जाकर लगी. इसके बावजूद वह लगातार भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे थोडी ही दूर पर नारायणा स्कूल के पास पकडा गया. वहीं इस दौरान दीपक भोकरे वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा. पश्चात पुलिस ने अबू शूटर को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.