पुलिस कर्मी ने अपने परिजनों पर चलाई गोली
पत्नी की मौत, बेटा, सास व साला घायल
हिंगोली /दि.26- स्थानीय प्रगती नगर में रहने वाले पुलिस कर्मचारी ने कल 25 दिसंबर की रात 9 बजे अपने घर में अपनी सर्विस राइफल से अपने परिजनों पर ही फायरिंग कर दी. जिसके चलते गोली लगने की वजह से पुलिस कर्मी की पत्नी मारी गई. वहीं उसका बेटा, सास व साला गोली लगकर गंभीर रुप से घायल हुए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही हिंगोली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा गोलीबारी में घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब तक इस घटना को अंजाम देकर पुलिस कर्मी विलास मुकाडे फरार हो चुका था. जिसकी अब पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक वसमत शहर पुलिस थाने में नियुक्ति रहने वाले पुलिस कर्मी विलास मुकाडे का हिंगोली शहर के प्रगती नगर में घर है. बुधवार की रात 9 बजे पुलिस कर्मी विलास मुकाडे ने अपने घर पर आते ही अपनी पत्नी पर गोली चलाई. जिसके बाद बेटे, सास व साले की ओर निशाना लगाकर भी गोलियां दागी. इस गोलीबारी में विलास की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य तीनों घायल हुए.