महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पटोले के बयान को लेकर राज्य में सियासी घमासान

कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक व मुखर हुई भाजपा

* गडकरी, कदम व बावनकुले ने तुरंत पटोले को गिरफ्तार करने की मांग की
* समूचे राज्य में भाजपाईयों का फूटा गुस्सा, जगह-जगह पटोले के खिलाफ एफआईआर
मुंबई/दि.18– गत रोज सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पटोले यह कहते हुए दिखाई व सुनाई दे रहे है, वे मोदी को मार भी सकते है और गालियां भी दे सकते है, ऐसे में अब भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से पटोले को लेकर तीव्र आक्रामकता दिखाई दे रही है और उनके इस वक्तव्य को लेकर भाजपा द्बारा कांग्रेस की जबर्दस्त आलोचना की जा रही है. इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, पूर्व उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा विधायक राम कदम ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता नाना पटोले को तुरंत गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. इसके साथ ही इस समय राज्य के सभी शहरों व जिलों में भाजपाईयों द्बारा पटोले के बयान का निषेध करते हुए जबर्दस्त प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके तहत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्बारा अलग-अलग पुलिस थानों में नाना पटोले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा रही है.
बता दें कि, गत रोज गोंदिया, भंडारा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नाना पटोले की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि, मोदी उनके सामने कुछ भी नहीं, जरुरत पडने पर वे मोदी को मार भी सकते है और गालियां भी दे सकते है. नाना पटोले के इस बयान का वीडिया देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे लेकर भाजपा की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया दी जाने लगी. ऐसे में पटोले ने तुरंत ही एक निजी न्यूज चैनल को साक्षात्कार देते हुए स्पष्टीकरण दिया कि, हकीकत मेें वे पीएम मोदी के बारे में नहीं, बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले मोदी नामक एक असामाजिक तत्व के बारे में बोल रहे थे. जो हमेशा ही उनके खिलाफ जहर उगलता रहता है तथा पिछले चुनाव में उस व्यक्ति ने उनके (पटोले) खिलाफ अनर्गल प्रचार किया था. ऐसे में उन्होंने उस मोदी नामक व्यक्ति के खिलाफ उक्त बात कहीं थी. जिसे भाजपाईयों ने देश के पीएम मोदी के साथ जोड दिया. हालांकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के इस स्पष्टीकरण का कोई खास फायदा नहीं हुआ है तथा उनके खिलाफ समूचे राज्य में भाजपाईयों द्बारा तीव्र प्रदर्शन किये जा रहे है.

Anil-Bonde-Amravati-Mandal

अब भाजपा नेता डॉ. बोंडे की जुबान फिसली
* पटोले की तुलना श्वान से की
वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की आलोचना करते समय भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे की भी एक तरह से जुबान फिसल गई और उन्होंने इस संदर्भ मेें ट्विट करते समय नाना पटोले की तुलना श्वान से कर डाली. भाजपा नेता डॉ. बोंडे ने ट्विट करते हुए कहा कि, नाना ने खुद को अपनी मालकीन का वफादार कुत्ता साबित करने में कोई कोरकसर नहीं छोडी. उस चक्कर में उन्होंने केवल भौंकने की ही नहीं, बल्कि काटने की भी धमकी दी है. किंतु नाना पटोले ने याद रखना चाहिए कि, इसी महाराष्ट्र में शाहीस्ता खान की केवल उंगलिया कटी थी. किंतु अब नाना पटोले जैसे लोगों का पंजा ही काट दिया जाएगा. जिसके लिए अमरावती से भाजपा के कई युवा पदाधिकारी रवाना भी हो गये है. ऐसे में अब नाना पटोले ने अपने पंजे को संभालकर रखना चाहिए.


* अमरावती के 4 पुलिस थानों मेें दर्ज हुई शिकायत
– भाजपा पदाधिकारियों ने किया नाना पटोले का तीव्र निषेध
अमरावती – इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्बारा दिये गये बयान का तीव्र निषेध करते हुए भाजपा की शहर इकाई द्बारा यहां के सिटी कोतवाली, राजापेठ, खोलापुरी गेट व फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में जाकर पटोले के खिलाफ 3 अलग-अलग शिकायतें दर्ज किराई गई है. जिनमें साफ तौर पर आरोप लगाया गया है कि, नाना पटोले ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक व अपमानास्पद बयान दिया है. जिसके तहत देश के प्रधानमंत्री पद रहने वाले व्यक्ति को मारने व गाली देने की बात कहीं गई है, ऐसे में नाना पटोले के खिलाफ तुरंत अपराधिक मामला दर्ज किया जाए.
फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में भाजपा अमरावती विद्यापीठ मंडल के अध्यक्ष जगदिश कांबे के नेतृत्व में यह शिकायत दर्ज करायी गई. इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे, पूर्व उपमहापौर व पार्षद संध्या टिकले, पार्षद पंचफुला चव्हाण सहित सुधिर थोरात, जयंत चौधरी, दिपक ददलानी, विक्रम चांडक, संजय आठवले, संतोष मानकर, राहुल गवली, नंदलाल मोहकार, प्रफुल भोगे, आकाश तारेकर, रमाकांत नाईकवाड, तोताराम मोहकार, जयदेव रेवस्कर, प्रकाश सरदार उपस्थित थे. वहीं भाजपा अंबा मंडल की ओर से खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस समय भाजपाईयों शहर संगठन महासचिव गजानन देशमुख, मंडल अध्यक्ष राजेश गोयनका, उपाध्यक्ष संजय तीरथकर व रविकांत कोल्हे, पार्षद संगीता बुरंगे व आशिष अतकरे, महासचिव तुषार वानखडे, अविनाश पाठक व सुनिल सावरकर आदि उपस्थित थे.
इसके अलावा भाजपा के साईबाबा मंडल अध्यक्ष राजेश किटुकले द्बारा राजापेठ पुलिस थाने में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस अवसर पर मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय सहित मंगेश खोंडे, लता देशमुख, कार्तिक सामदेकर, निलेश डवले, गजानन गोमासे, गौतम देशपांडे, लालू यादव, पद्माकर बहाड, किशोर जाधव व भारतीय गुहे उपस्थित थे. वहीं भाजपा के स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मेटे द्बारा सिटी कोतवाली पुलिस थाने में कांग्रेस नेता पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई. इस समय राजु कुरील, आकाश कविटकर, प्रविण कौंडण्य, रवि गुलधे, संतोष पाथरे, प्रकाश दाते, भाग्यश्री देशमुख, बरखा भोजे, ममता चौधरी, भुषण हरकुट, रुपेश दुबे आदि उपस्थित थे.

Back to top button