महाराष्ट्र

घराने की राजनीति को मिली संमिश्र सफलता

दिग्गजों को नकारा, वही कुछ लोगों को किया पसंद

मुुंबई/दि. 5घरानेशाही अथवा पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को संमिश्र सफलता मिली है. कुछ दिग्गजों को झटका लगा तो कुछ लोगों को मतदाताओं न पसंद किया. मोहिते पाटिल घराने ने माढा में जीत हासिल कर अपना अस्तित्व कायम रखा. भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे इस चुनाव में पराजित हो गई है. पवार घराने की कन्या सुप्रिया सुले विजयी हुई और बहू सुनेत्रा पवार चुनाव हार गई.

पूर्व सांसद स्व. बालू धानोरकर की पत्नी प्रतिभा ने चंद्रपुर में एकतरफा जीत हासिल की. रवि राणा की पत्नी नवनीत राणा भी अमरावती में पराजित हुई. पूर्व सांसद संजय धोत्रे के पुत्र अनूप धोत्रे अकोला से विजयी रहे . लेकिन हिंगोली के सांसद रहे हेमंत पाटिल की पत्नी राजश्री यह यवतमाल-वाशिम से पराजित हुई. डॉ. पद्मसिंह पाटील की बहू अर्चना पाटील उस्मानाबाद से चुनाव हार गई.

* मतदाताओं ने किसे स्वीकारा ?
– कोल्हापुर में कांग्रेस के शाहू छत्रपति तथा सातारा में भाजपा के उदयनराजे भोसले ने जीत हासिल की. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतदादा पाटील के पौत्र विशाल पाटिल सांगली में विजयी हुए. माढा से जीते धैर्यशील मोहिते (शरद पवार गुट) यह पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल के भतीजे है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे भी चुनाव जीत गई.
– भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. वेदप्रकाश व स्व. चंद्रकांता गोयल के बेटे व केंन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल उत्तर मुंबई से चुनाव आसानी से जीत गये. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की भी कल्याण से जीत हुई. रावेर में एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे ने शानदार जीत हासिल की. जलगांव में विजयी हुई भाजपा की स्मिता वाघ के पति स्व. उदय वाघ यह पार्टी के प्रमुख नेता थे.

और कुछ नतीजे
दिंडोरी में पूर्व मंत्री स्व. ए.टी. पवार की बहू डॉ. भारती पवार चुनाव हार गई. नंदुरबार में मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित की बेटी डॉ. हिना चुनाव हार गई. राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे डॉ. सुजय विखे पाटिल भी चुनाव हार गये. पालघर में पूर्व मंत्री स्व. विष्णु सावरा के बेटे डॉ. हेमंत सावरा (भाजपा) ने जीत हासिल की.

Related Articles

Back to top button