३२१ करोड़ रुपए से दूर किया जाएगा अनेक शहरों का प्रदूषण
विधानसभा में उठाया मुंबई के बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला
मुंबई/दि. ३०- नागपुर, औरंगाबाद समेत २१ शहरों को वायु प्रदूषण ३२१ करोड़ रुपए से दूर किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने १० लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के स्थानीय नगर निकायों में वायु गुणवत्ता सुधारने ३२१ करोड़ रुपए वितरित करने को मंजूरी दी है. इनमें नागपुर और औरंगाबाद समेत २१ मनपा, नगर परिषद और छावनी बोर्ड शामिल है. सरकार ने १५ वें केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्राप्त निधि से वर्ष २०२२-२३ के लिए अनिवार्य अनुदान की पहली किश्त स्वीकृत की है. नगर विकास विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है.इसके मुताबिक नगर परिषद प्रशासन निदेशालय के निदेशक तथा आयुक्त को संबंधित स्थानीय निकायों को निधि उपलब्ध करानी होगी.
विधानसभा में उठाया मुंबई के बढते प्रदूषण का मामला
शीतकालीन अधिवेशन के दौरान भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मुंबई में बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया. इस पर मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि, इस मुद्दे पर जनवरी के दूसरे सप्ताह में मुंबई के विधायकों और मनपा अधिकारियों क बैठक बुलाई जाएगी. जल्द ही मुंबई में हवा की गुणवत्ता जांचने वाले यंत्र भी लगाए जाएंगे.
ज्यादा आबादी वाले शहरों के लिए निधि मंजूर
बीते दिनों मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में आ गया था. इसे देखते हुए दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के लिए मंजूर निधि वायु गुणवत्ता सुधार के लिए उपयोगी साबित होने के आसार है. महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर शहरी समूह के तहत नागपुर मनपा के लिए २५ करोड़ ७४ लाख ४३ हजार ६८७ और वाडी नगर परिषद के लिए ५० लाख ५६ हजार ३२२ रुपए मंजूर किए है. इसी तरह औरंगाबाद शहरी समूह अंतर्गत औरंगाबाद मनपा को १२ करोड ४९ लाख ४३ हजार ७५४, और औरंगाबाद छावनी बोर्ड के लिए २५ लाख ५६ हजार २४६ रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह नाशिक शहरी समूह के तहत नाशिक मनपा को २० करोड़ ८९ लाख ९५ हजार ४१४ रुपए, भगर नगर पिरषद के लिए १३ लाख ९१ ६५७ रूपए, देवराली छावनी बोर्ड के लिए ९६ लाख १२ हजार ६२९ रुपए स्वीकृत किए गए है. बृह्नमुंबई शहरी समूह के तहत मुंबई मनपा को १२४ करोड ९७ लाख २६ हजार ९३८ रुपए मिलेंगे. इनके अलावा नई मुंबई मनपा, ठाणे मनपा, कल्याण-डोंबिवली मनपा, मीरा-भाईंदर मनपा, उल्हासनगर मनपा, अंबरनाथ नगर परिषद, बदलापुर नगर परिषद के लिए भी अनुदान मंजूर किया गया है. पुणे शहरी समूह के तहत पुणे मनपा, पिंपरी-चिंचवड मनपा, पुणे छावनी बोर्ड, देहू रोड छावनी बोर्ड और खडकी छावनी बोर्ड को निधि दी जाएगी.