आरक्षण के लिए गरीब मराठा को लडना होगा : आंबेडकर

मुंबई/दि.१४ – वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने आरक्षण के लिए गरीब मराठा को लडाई लडने का आवाहन किया है. रविवार को आंबेडकर ने पुणे में कहा कि, महाराष्ट्र विधानसभा २८८ में से १८२ विधायक मराठा समाज के हैं. ये सभी विधायक अमीर हैं. इन सभी लोगों का एक-दूसरे से नाते रिश्ते का संबंध है. ये लोग दूसरे लोगों को आगे नहीं आने देते है. आंबेडकर ने कहा कि, गरीब मराठा ने आरक्षण के लिए लडाई लडी थी. अब सुप्रीम कोर्ट में रोक के बाद गरीब मराठा ही अदालत में आरक्षण की लडाई लड रहा है. आंबेडकर ने कहा कि, अमीर मराठा का सत्ता होने के बावजूद गरीब मराठा के लिए कोई नहीं लड रहा है. इसलिए गरीब मराठा को ही लडाई लडनी पडेगी. अन्यथा आरक्षण के सपने पर पानी फिर जाएगा.