महाराष्ट्र

सितंबर माह में औसतन से अधिक बारिश की संभावना

देशभर में 109 प्रतिशत बारिश का अनुमान

पुणे- / दि. 2 जुलाई और अगस्त माह में जोरदार बारिश के बाद सितंबर माह में देश में औसतन से अधिक बारिश की संभावना है. बारिश के सीजन के अंतिम माह में देशभर में 109 प्रतिशत मानसून का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. वायव्य भारत से मानसून के वापसी की यात्रा सितंबर के बीच में शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
मौसम विभाग के महासंचालक डॉ. मृत्युंज्य महापात्रा ने गुरूवार को ऑनलाइन पत्रकार परिषद में सितंबर महिने के बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. 1971 से 2020 इस कालावधि के देश के मानसून की आकडेवारी को देखकर सितंबर माह में देश में औसतन 167.9 मिलीमीटर बारिश होगी. औसतन के 96 से 104 प्रतिशत बारिश साधारण मानी जाती है.
सितंबर माह में देश के अधिकांश क्षेत्र में जोरदार बारिश की संभावना है. ईशान्य भारत, पूर्व भारत के राज्य और देश के उत्तर क्षेत्र में बारिश औसतन की अपेक्षा कम होने की संभावना मौसम विभाग ने स्पष्ट की है. इसमें सितंबर माह के बीच तक बारिश अधिक होने से राजस्थान में वापसी की बारिश नहीं होगी, ऐसा अनुमान व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button