राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक मूसलाधार की संभावना
विदर्भ सहित कोंकण व मराठवाडा में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बरस सकता है पानी
पुणे/दि.17- आगामी तीन से चार दिनोें के दौरान राज्य में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है. इस आशय की जानकारी भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई है. जिसके तहत कहा गया है कि, अगले तीन-चार दिनोें के दौरान विदर्भ सहित कोंकण, मराठवाडा क्षेत्र में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ जोरदार पानी बरस सकता है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, बंगाल की खाडी में कम दबाववाला क्षेत्र तैयार हुआ है. जिसके चलते राज्य में बारिश के लिए पोषक वातावरण बना है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक कोंकण, मराठवाडा व विदर्भ क्षेत्र में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते कई शहरों व जिलों के लिए ऑरेंज व यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही नदी-नालों के किनारे रहनेवाले सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, क्योेंकि मूसलाधार बारिश होने की स्थिति में एक बार फिर बांधों से जलनिकासी शुरू करने की नौबत आ सकती है. जिसके चलते बारिश की वजह से होनेवाले जलजमाव के साथ-साथ बाढ की स्थिति का खतरा भी पैदा हो सकता है.