महाराष्ट्र

राज्य में आवक घटने से आलू के दाम बढे

गृहणियों का बिगडा बजट

पुणे/ठाणे/दि.१५ – कोरोना संकट काल में किराना वस्तुओं के दाम बढ गए थे. जिसमें घर खर्च का गणित बिगड गया था. अब अचानक आलू के दाम बढने की वजह से गृहणियों का बजट बिगड गया है. बाजारो में २५-३० रुपए किलो बिकने वाला आलू ५५ रुपए किलो बिक रहा है. उत्तर भारत से आने वाले आलू की आवक घटने की वजह से और भी दाम बढने की संभावना व्यापारियों द्वारा जतायी जा रही है.
वाशी स्थित कृषि उत्पन्न बाजार में उत्तम प्रति के आलू के दाम २५ से ३० रुपए के ऊपर पहुंच चुके है. जिसमें खुदरा बाजारो में आलू के दाम ५० से ५५ रुपए किलो बिक रहा है. श्री छत्रपति शिवाजी मार्केट के व्यापारी राजेंद्र कोरपे ने बताया कि उत्तर भारत में आलू की बुआई बडे प्रमाण में की जाती है.मध्यप्रदेश के इन्दौर तथा पंजाब से भी राज्य में आलू की आवक होती है. किंतु मांग की तुलना में आवक कम होने की वजह से आलू के दाम बढ गए है.

Related Articles

Back to top button