एक महीने में दो तिहाई से ज्यादा घटे थोक में आलू के दाम
पिछले साल की तुलना में कीमत अब भी ज्यादा
-
अगले 10 दिन में और कम होंगे आलू के भाव : कारोबारी
नई दिल्ली/दि.18 – पिछले कुछ महीने से उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड रहे आलू की कीमतें थोक बाजार में तेजी से कम होने लगी है. बीते एक महीने में आलू की कीमतों में दो तिहाई तक की कमी आ चुकी है. हालांकि खुदरा में कीमतें उस अनुपात में कम नहीं हुई हैं. आलू कारोबारियों का कहना है कि, अगले 10 दिनों में आलू की आवक बढेगी एवं इसकी कीमतों में और कमी आएगी. नागपुर की कलमना मंडी में गुरुवार को आलू 500 से 1000 रुपए प्रति 40 किलो बिका, जबकि महीनेभर पहले यहां आलू 1400 रुपए तक चल रहा था. मंडी में रोजाना 15 से 20 नए और पुराने आलू की आवक हो रही है. उत्तर भारत की सबसे बडी दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को आलू 1000 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल बिका. महीने भर पहले यहां आलू 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल से उपर बिक रहा था. कलमना मंडी के आलू व्यापारी विश्वबंध्ाु गुप्ता कहते हैं, आलू के दाम अब भी पिछले साल की तुलना में दोगुने हैं. नागपुर के बाजार में अब छिंदवाडा और यूपी का आलू आने लगा है. इससे आने वाले कुछ दिनों में आलू की कीमत में कमी आएगी. यूपी में आलू की सबसे बडी मंडी आगरा मंडी के व्यापारी दीपक कुमार ने कहा कि, इस समय फर्रुखाबाद का आलू आ रहा है. इससे आलू की कीमतें टूट चुकी है. आलू 1100 से 1200 प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है. उन्होंने कहा कि, 20 दिनों के बाद आगरा और आसपास के बाजार से आलू आने लगेगा, जिससे सप्लाई और बढेगी. दीपक ने कहा कि अगर कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई तो इस साल आलू की बंपर पैदावार होगी. इसलिए आलू सस्ता ही बिकेगा. आगरा से राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में सप्लाई होता है.
आलू की आवक और कीमत
– एक महीना पहले
शहर आवक मूल्य
नागपुर 4000 3000
आगरा 6970 2840
अहमदाबाद 3620 2775
औरंगाबाद 400 3100
दिल्ली 15974 2839
इंदौर 1103 2400
जालंधर 1486 2000
– अब
शहर आवक मूल्य
नागपुर 9500 2500
आगरा 10000 1210
अहमदाबाद 5068 2150
औरंगाबाद 199 2100
दिल्ली 12860 1175
इंदौर 1103 2400
जालंधर 1394 900