सीईटी परीक्षा की संभाव्य समय सारणी जाहीर
दो चरण में परीक्षा, विलंब शुल्क भर आवेदन का मौका
पुना/ दि.9 – राज्य समायिक प्रवेश परीक्षा कक्ष (सीईटी सेल) व्दारा परिक्षाओं के संभाव्य तारिखों का ऐलान किया गया है. अभियांत्रिकी, औषधी निर्माण शास्त्र तथा कृषि अभ्यासक्रम के प्रवेश के लिए सीईटी 11 से 16 जून व 17 से 23 जून इन दो चरणों में लेने की जानकारी सीईटी सेल ने जाहीर की है.
12वीं के बाद पदवी अभ्यासक्रम प्रवेश के आवेदन भरने की मियाद खत्म हो चुकी है, लेकिन विलंब शुल्क भर आवेदन का मौका छात्रों को उपलब्ध है. एमएचटी-सीईटी परीक्षा के लिए नियमित शुल्क ेके साथ 15 अप्रैल तक तथा विलंब शुल्क भरकर 16 से 23 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे. एमडीए, एमसीए, सीईटी के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन करते आएंगे. उसी प्रकार पदव्युत्तर, पदवी आर्किटेक्चर अभ्यासक्रम के सीईटी के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन स्वीकारें जाएंगे.
* परीक्षा की संभाव्य तारिखों का ब्यौरा
परीक्षा का नाम संभाव्य तारीख
एमएचटी-सीईटी पीसीएम ग्रुप 11 से 16 जून
पीसीबी ग्रुप 17 से 23 जून
एमबीए/एमएमएस 24,25 व 26 जून
एमसीए-सीईटी 27 जून
बीएचएमसीटी-सीईटी 28 जून
एम,एचएमसीटी 28 जून
एमआर्च 28 जून
दृश्य कला पदवी, डिजाइन 12 जून
एलएलबी तीन वर्ष 4 से 6 जून
एलएलबी पांच वर्ष 10 जून
बीपीएड 3 जून
बीएड, एमएड 9 जून