
दर्यापुर/ दि. 6– तहसील में नामांकित शाला प्रबोधन विद्यालय का हर साल 12 वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहता है. इस साल भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उंची उडान भरते हुए 12 वीं की परीक्षा में बाजी मारी है. परीक्षा परिणाम के दिन विद्यार्थियों की मेहनत का फल उनके चेहरे पर झलक रहा था. महाविद्यालय की वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. वहीं कला शाखा का 91 तथा विज्ञान शाखा का परीक्षा परिणाम 99. 09% रहा.
कला शाखा के वेदांत गजानन ठाकरे ने 90. 17% अंक अर्जित कर विद्यालय ही नहीं बल्कि संंपूर्ण तहसील भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही गायत्री विजयकुमार बर्डे 85.83 % अंक हासिल कर द्बितीय स्थान पर रही तथा रिया धम्मपाल दुधंडे ने 85.33% अंक लेकर सफलता हासिल की. उसी प्रकार वाणिज्य शाखा की नेहा नरेश रानगट ने 90 % अंक अर्जीत कर प्रथम, सुजान गजानन बोरकर ने 79.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्बितीय तथा लक्ष्मण साहुरकर ने 79.33 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
उसी प्रकार विज्ञान शाखा से अमन शरद सहगल ने 72.60 % अंक हासिल कर प्रथम, पलक संजय गुरदे ने 72.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्बितीय तथा स्नेहा किशोर तुपसुंदर ने 70.67 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता तथा गुरूजनों को दिया. विद्यार्थियों की सफलता पर विदर्भ प्रबोधन मंडल अध्यक्ष रविन्द्र गणोरकर, सभी विश्वस्त तथा विद्यालय की प्राचार्या प्रतिभा संत, उप प्राचार्य नरेंद्र गोंडाणे पर्यवेक्षक राजकुमार बावनकुले तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक क्रमश: काले , बारब्दे, अग्रवाल, बुंदेले, कोरडे, पेठे, वडनेरकर, भांडे, अघडते, डोले, वासनकर, बोडखे, चौधरी, जोशी मैडम, दांडगे मैडम व सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.