राकांपा की ओर से प्रफुल्ल पटेल को टिकट
सोमवार को राज्यसभा के लिए भरेंगे नामांकन
मुंबई/दि.26– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यसभा के लिए प्रफुल्ल पटेल को उम्मीदवारी दी गई है और प्रफुल्ल पटेल आगामी सोमवार 30 मई को राकांपा की ओर से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे.
बता दें कि, महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रहनेवाले 6 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में इन 6 सीटों के लिए चुनाव करवाने की घोषणा हो चुकी है. जिसके लिए आगामी 31 मई तक नामांकन पेश किये जा सकेंगे और 10 जून को मतदान करवाया जायेगा. इन 6 सीटों पर अपने-अपने पक्षीय बलाबल के हिसाब से भाजपा तथा महाविकास आघाडी द्वारा उम्मीदवार दिये जा रहे है. ऐसे में किस पार्टी की ओर से किसे उम्मीदवारी मिलेगी, इसे लेकर लंबे समय से चर्चा व उत्सूकता का दौर चल रहा था. वहीं अब जैसे-जैसे नामांकन भरने की अंतिम तिथी पास आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित किये जा रहे है. जिसके तहत शिवसेना के दो उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके है. वहीं अब एक सीट के लिए राकांपा प्रत्याशी के तौर पर प्रफुल्ल पटेल का नाम भी घोषित हो चुका है. ऐसे में शेष तीन सीटों पर भाजपा की ओर से दो तथा कांग्रेस की ओर से एक प्रत्याशी कौन होंगे, इसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.