अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रहार ने निवेदन फाडकर किया पालकमंत्री के जनसंवाद का निषेध

अमरावती/दि.29– गत रोज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सर्वसामान्यों की समस्याओं को हल करने हेतु जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित नियोजन भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पालकमंत्री के विलंब से पहुंचने की वजह से नागरिकों को 2 से 3 घंटे तक इंतजार करते हुए खडे रहना पडा. ऐसे में पालकमंत्री के आगमन में हो रहे विलंब से संतप्त होकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने अपना निवेदन फाडते हुए पालकमंत्री बावनकुले का निषेध किया.
ज्ञात रहे कि, राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले अपने एक दिवसीय दौरे पर कल शुक्रवार को अमरावती पहुंचे थे तथा उनकी प्रमुख उपस्थिति के तहत दोपहर 12 बजे जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में जनता की समस्याओं को सुनने हेतु भव्य जनसंवाद यानी जनता दरबार का आयोजन किया गया था. परंतु यह जनता दरबार दो घंटे की देरी से शुरु हुआ. जिसके चलते नागरिकों को तेज धूप व भीषण गर्मी में 2 से 3 घंटे तक कतार में खडे रहना पडा. इससे संतप्त होकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला संगटक छोटू महाराज वसू व महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने आरोप लगाया कि, पालकमंत्री ने जनता दरबार का केवल दिखावा किया है और जनता दरबार के नाम पर केवल निवेदन संकलित करने का काम किया गया. ऐसे में यह जनता दरबार नहीं बल्कि एकतरह का मुर्गी बाजार था. प्रहार पार्टी की ओर से दिव्यांग निराधारों को 4 माह का प्रलंबित अनुदान मिलने हेतु पालकमंत्री को निवेदन दिया जाना था, परंतु प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने पालकमंत्री को निवेदन देने के बजाए अपने निवेदन की प्रतिलिपी को फाडकर पालकमंत्री का निषेध किया. इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के गोलू पाटिल, अभिजीत देशमुख, शेख अकबर, अभिजीत गोंडाणे, श्याम इंगले, सुधीर माणके, मनीष पवार, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, समीर तायडे, अजय तायडे, नंदू वानखडे, कमलेश गुप्ता, कुणाल खंडारे, निरंजन ठाकरे, अभिजीत तायडे व अमन गौरवे सहित प्रहार पार्टी के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button