भविष्य में भाजपा के साथ आ सकते हैं प्रकाश आंबेडकर
विधायक बच्चू कडू ने किया दावा
![bachhu-kadu-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/07/images_1563363177055_ba-1-780x470.jpeg?x10455)
पुणे/दि.28 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता तथा पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू द्बारा दावा किया गया है कि, इस समय भले ही वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर की उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली शिवसेना के साथ नजदिकी दिखाई दे रही है. लेकिन कांग्रेस व राकांपा द्बारा आंबेडकर को स्वीकार किया जाना मुश्किले ऐसे में वंचित और शिवसेना के बीच सीटोें के बटवारे को लेकर मतभेद पैदा हो सकते है. जिसके चलते आगामी समय में प्रकाश आंबेडकर और भाजपा के बीच गठजोड बन सकता है.
यहां पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, प्रकाश आंबेडकर द्बारा इससे पहले हमेशा ही पीएम मोदी व भाजपा की आलोचना की जाती थी. लेकिन कल प्रकाश आंबेडकर ने पीएम मोदी की काफी तारीफ की है. जिसका सीधा मतलब है कि, प्रकाश आंबेडकर अब भाजपा से नजदिकी साधने में जुट गए है. इसके अलावा शिंदे-फडणवीस सरकार के आगामी मंत्रिमंडल विस्तार के बार-बार टलने पर विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, विधायकों को मंत्री पद के सपने दिखाई दें और उन्हें अच्छी नींद आए. इस हेतु मंत्री पद के विस्तार को जानबूझकर टाला जा रहा है.