महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रकाश आंबेडकर ने औरंगजेब की समाधी को दी भेंट

औरंगाबाद की बडी घटना

औरंगाबाद/दि.17– राज्य की राजनीति में बडी चर्चा सामने आई है. वंचित बहुुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने आज अचानक औरंगाबाद पहुंचकर औरंगजेब की समाधी को भेंट दी. इस कारण अनेक आश्चर्य चकित है. विशेष यानी औरंगजेब पर से राज्य की राजनीति गरमाने लगी है. ऐसा रहते प्रकाश आंबेडकर व्दारा भेंट क्यों दी गई? ऐसा प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है.
औरंगाबाद जिले के खुलताबाद में औरंगजेब की समाधी है. प्रकाश आंबेडकर ने खुलताबाद पहुंचकर औरंगजेब की समाधी को भेंट दी. पश्चात प्रकाश आंबेडकर ने यहां उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया. उनकी इस भेंट से तरह-तरह की चर्चा शुरु हो गई है.

Back to top button