अगले तीन माह प्रकाश आंबेडकर सक्रिय राजनीति से रहेंगे दूर
पार्टी का जिम्मा सौंपा रेखा ठाकुर को, वीडियो जारी कर दी जानकारी
मुंबई/दि.8 – वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर अगले तीन माह तक सक्रिय राजनीति से दूर रहेंगे. जिसकी जानकारी खुद प्रकाश आंबेडकर ने एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, वे अपने कुछ निजी कारणों के चलते कुछ समय तक राजनीति से दूर रहना चाहते है और इस दौरान पार्टी का कामकाज चलता रहे, इस हेतु उन्होंने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी की जिम्मेदारी रेखा ठाकुर को सौंपी है.
इसके साथ ही एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, वंचित बहुजन आघाडी द्वारा कई मसलों को लेकर आंदोलन शुरू किये गये है. साथ ही पांच जिलों में चुनाव भी है. ऐसे में पार्टी में अध्यक्ष का रहना जरूरी है. जिसके लिए उन्होंने रेखा ठाकुर को प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अत: पार्टी की प्रदेश एवं सभी जिला कार्यकारिणियों द्वारा रेखा ठाकुर के साथ सहयोग करते हुए पार्टी को चुनाव में जीत दिलवाने हेतु प्रयास करना चाहिए.