मुंबई./ दि.1 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग व्दारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षाओं के अंतिम नतीजों की घोषणा की गई. जिसमें लडकों में प्रमोद चौगुले ने राज्य में प्रथम आने का गौरव प्राप्त किया वहीं लडकियों ने रुपाली माने अव्वल रही. गिरीश पारेकर राज्य के पिछडा वर्ग में प्रथम रहा. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग व्दारा परीक्षा का आयोजन 4,5,6 दिसंबर को किया गया था. जिसके अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए.
परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइड पर प्रकाशित किए गए हैैं और कुल 200 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई हैं. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग व्दारा डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपधीक्षक, तहसीलदार के पदों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश में प्रमोद चौगुले पहले और निलेश नेताजी कदम दूसरे स्थान पर रहे तथा रुपाली माने ने तीसरा स्थान हासिल किया व लडकियों में प्रथम स्थान पर रही.