
मुंबई./दि.16- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की गत मार्च माह में ली गई मुख्य परीक्षा का अंतिम निकाल गुरुवार को घोषित किया गया. मीरज के प्रमोद बालासाहब चौगुले ने सामान्य उम्मीदवारों ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. बीड की सोनाली म्हात्रे ने लडकियों में पहला स्थान प्राप्त किया है. विशाल यादव पिछडा वर्ग में अव्वल आया है.
राज्य सेवा आयोग ने पात्र न रहे उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिका और उसके अंकों की जांच की आवश्यकता लगने पर उनके प्रोफाइल में उपलब्ध दिनांक से 10 दिनों के अंदर आयोग के पास ऑनलाइन पद्धति से निर्धारित प्रारुप में आवेदन करने कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रमोद चौगुले ने पहले भी परीक्षा उत्तीर्ण की है. दूसरे नंबर के कोल्हापुर के शुभम पाटिल ने बाजी मारी. प्रमोद चौगुले फिलहाल नाशिक में उद्योग उपसंचालक पद पर कार्यरत है.