प्रताप सरनाईक बने एसटी महामंडल के अध्यक्ष

ठाणे /दि 11– राज्य में एसटी महामंडल के अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. अब सभी चर्चाओं को विराम लग गया है. आखिरकार एसटी महामंडल के अध्यक्ष पद पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की नियुक्ति कर दी गई है.
प्रताप सरनाईक एसटी महामंडल के 26 वें अध्यक्ष है. महारार्ष्ट शासन केंद्रीय अधिनियम द्वारा तैयार किए गए नियम व आदेशानुसार उनकी नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र राज्य की सर्व सामान्य जनता की लाईफलाईन एसटी को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाकर दर्जेदार सेवा के लिए मैं कटिबद्ध रहूंगा, ऐसा प्रतिक्रिया अपनी नियुक्ति पर प्रताप सरनाईक ने दी और उन्होंने अपनी नियुक्ति पर राज्य के मुख्यमं6ी देवेंर्द फडणवीस, उपमुख्यमं6ी एकनाथ शिंदे, अजीत पवार का आभार माना. विदित हो कि साल 1060 में महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन मंडल की स्थापना की गई थी. इस मंडल के पहले अध्यक्ष र.गो.सरैया थे. उसके बाद अनेक लोगों ने एसटी महामंडल का पद विबूषित किया.