महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रतिभा पवार अस्पताल में, होगी शस्त्रक्रिया

मुंबई/दि.14- राकांपा पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को आज मुंबई के प्रसिद्ध ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल किया गया. बताया गया कि उनका कोई ऑपरेशन होने वाला है. समाचार लिखे जाने तक पवार भी अस्पताल में पहुंच गए थे. प्रतिभाताई ने शरद पवार के साथ छाया बनकर सतत साथ दिया है.

 

 

 

Back to top button