अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रवीण लोणकर को 21 तक पीसीआर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुणे से धरे गये

* सरकारी वकील ने कोर्ट में पहली बार किया विश्नोई गैंग का उल्लेख
मुंबई /दि.14- राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पुणे से गिरफ्तार किये गये प्रवीण लोणकर को आज मुंबई की अदालत में पेश किया गया. जहां पर अभियोजन पक्ष द्वारा पहली बार अदालत के समक्ष लॉरेंस विश्नोई गैंग का उल्लेख करते हुए प्रवीण लोणकर के लिए पुलिस कस्टडी की मांग की गई, ताकि उससे उसके भाई शुभम लोणकर के बारे में पूछताछ की जा सके, जो इस समय फरार है और जिसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तुरंत बाद फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए वह हत्या लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा किये जाने का दावा किया था. ऐसे में अभियोजन पक्ष के युक्तिवाद को ग्राह्य मानते हुए अदालत ने प्रवीण लोणकर को 21 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी किया.
वहीं इस समय बचाव पक्ष के वकीलों का कहना रहा कि, प्रवीण लोणकर बेहद आम व्यक्ति है, जो दूध डेयरी चलाने का काम करता है तथा उसका किसी भी अपराधिक वारदात के साथ कभी कोई संबंध नहीं रहता, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा हमेशा ही शुभम लोणकर द्वारा किये गये अपराधों के लिए प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया जाता है.

Related Articles

Back to top button