महाराष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए काम करेंगे प्रवीण परदेशी

मुंबई हीं .स./दि.५  – प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी की नियुक्ति संयुक्त राष्ट्र संघ के ग्लोबल कोऑर्डिनेटर पद पर की गई है, जबकि पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम को प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव पद पद नियुक्त किया गया है. परदेशी मुंबई मनपा के आयुक्त रह चुके हैं. जबकि राम को औरंगाबाद व पुणे में जिलाधिकारी के पद पर काम करने का अनुभव है. राम कोरोना संकट में पुणे के जिलाधिकारी के रुप में प्रभावी उपाय योजना कर रहे हैं. २००८ के बैच के आईपीएस अधिकारी राम मूल रुप से बिहार के चंपारण के हैं. फेम इंडिया एशिया पोस्ट के सर्वे में देश के ५० सुपर फाइन जिलाधिकारियों की सूची में राम का समावेश था.

Back to top button