आज से एक सप्ताह तक मानसून पूर्व बारिश का अंदेशा
बदरीले मौसम के चलते पारा लुढका
* अब कहीं भी ग्रीष्म लहर नहीं
* मानसून का आगमन 10 जून के बाद
अमरावती/ दि. 3- विगत मई माह के अंतिम सप्ताह दौरान अपने सर्वाधिक व उच्चतम स्तर पर रहनेवाला तापमान अब बडी तेजी के साथ नीचे की ओर लुढक रहा है. क्योंकि इस समय मानसून पूर्व बारिश के लिए मौसम काफी हद तक अनुकूल बन गया है. जिसके चलते आसमान पर बादल छाने के साथ ही कुछेक स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हो रही है और ठंडी हवाए भी चल रही है. जिसकी वजह से विगत सप्ताह तक 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला अधिकतम तापमान अब लुढक कर 42.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक आ पहुंचा है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड के मुताबिक आगामी 10 से 12 जून तक अमरावती जिले सहित विदर्भ क्षेत्र में मानसून का आगमन हो सकता है. जिसके चलते इस समय मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव आ रहे है और मानसून पूर्व बारिश के लिए मौसम पूरी तरह से अनुकूल बना हुआ है. जिसके चलते आगामी एक दो दिनों में अमरावती शहर और जिले सहित विदर्भ क्षेत्र के कई इलाकों में हल्की व छिटपुट बारिश होने की संभावना बनी हुई है. यह स्थिति आगामी 9 जून तक ऐसे ही बनी रहेगी. इस दौरान तापमान का स्तर भी तेजी से नीचे की ओर लुढकेगा तथा इस सप्ताह के दौरान ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दिखाई देगा. जिसकी वजह एक माह तक पडी भीषण गर्मी से सभी लोगों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही प्रा. अनिल बंड ने यह भी बताया कि अब हर ओर तापमान काफी हद तक कमी आ गई है. जिसकी वजह से अब कही पर भी ग्रीष्म लहर का कोई खतरा नहीं.