करंट लगने से गर्भवती भैंस की मृत्यु
बडा अनर्थ टला

नांदगांव खंडेश्वर/दि.26– स्थानीय झोरिया नगर के लेआउट परिसर में दोपहर को चारा खा रही गर्भवती भैंस की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई.
चांदपुरा निवासी अब्दुल रफीक की भैंस 8 माह की गर्भवती थी. हमेशा की तरह उन्होंने भैंस को चारा खाने के लिए नये लेआउट परिसर में छोडा था. चारा खाते वह बिजली पोल के पास पहुंची और करंट लगने से मृत्यु हो गई. रफीक का करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है. महावितरण को नैतिक जिम्मेदारी स्विकार कर नुकसान भरपाई देने की मांग की जा रही है. महावितरण के खिलाफ लोगो ने गुस्सा व्यक्त किया है. बिजली पोल की जांच कर पोल को करंट से मुक्त करने की मांग भी की गई है. लेआउट परिसर में छोटे बच्चे सुबह और शाम क्रिकेट खेलते है, दोपहर को यह हादसा हुआ. अगर खेल रहे बच्चो के साथ कुछ होता तो बडी अनहोनी होती. भैंस की मौत से बडी अनहोनी टली है.