महाराष्ट्र

सर्वसामान्य ग्राहकों के घरों में नहीं लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने किया स्पष्ट

मुंबई/दि. 4 – प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुए आंदोलन के बाद अब उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी है. बुधवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए फडणवीस ने स्पष्ट किया कि, सर्वसामान्य (आम) ग्राहकों के घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे. लेकिन सभी सरकारी कार्यालयों और महावितरण कर्मियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे.
फडणवीस ने कहा कि, अदाणी, जीनस, मोंटेकार्लो, एनसीसी समेत कुल पांच कंपनियों को स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिया गया है. महाराष्ट्र में स्मार्ट मीटर की दर 11 हजार 990 रुपए है. यह दर आंध्र प्रदेश से दो हजार रुपए कम है. प्रति स्माटर मीटर केंद्र सरकार से राज्य को अनुदान भी मिलेगा. फडणवीस ने कहा कि, स्मार्ट मीटर को लेकर झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार ने 2019 में स्मार्ट मीटर के लिए अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार ने राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को मंजूरी दी थी.

 

Related Articles

Back to top button