* खंडेलवाल लॉन में जागी साची ज्योत
* जयपुर के अभिषेक नामा ने रिझाया बाबा को
अमरावती/दि. 27-श्री श्यामबाबा जन्मोत्सव का गत शाम बडनेरा रोड के खंडेलवाल लॉन में सुुंदर और सार्थक आयोजन श्री श्याम लखदातार परिवार ने किया. अमरावती के कलाकार के साथ ही जयपुर के प्रसिध्द जसगायक अभिषेक नामा ने श्याम भजनों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुति देकर सैकडों श्याम भक्तों को देर रात तक झूमने, थिरकने पर प्रेरित किया. आयोजन बडा ही सफल रहा. लखदातार परिवार का यह पंचम वार्षिक महोत्सव रहने की जानकारी आयोजकों ने दी.
* झांकी शानदार, दरबार देख सभी अभिभूत
खंडेलवाल लॉन के सुंदर व्यासपीठ पर लखदातार परिवार के प्रबल श्याम भक्तों ने बडे चाव और श्रध्दापूर्वक श्री श्याम दरबार सजाया. घंटों का परिश्रम सार्थक हो गया. जब प्रत्येक उपस्थित धर्मप्रेमी श्याम दरबार को देखकर अभिभूत और अचंभित हो गये. उसी प्रकार सांची ज्योत जगाई गई थी. जिसमें आहुति के लिए भाविकों में होड देखी गई. इत्र की वर्षा भक्तों पर की गई. पुष्पवृष्टि कर आयोजन का आनंद बढाया गया. भाविक श्याम भजनों में झूम झूम गये. नामा ने भी नाम के अनुरूप प्रसिध्द श्याम भजनों को प्रस्तुत कर सभी का आनंद बढा दिया था. क्या बच्चे, क्या वरिष्ठ सभी खाटू नरेश की भक्ति में सराबोर हो गये थे.
* इन भजनों की प्रस्तुति
अभिषेक नामा ने अपनी संगीत टोली के संग खाटू नरेश श्याम बाबा के प्रसिध्द भजनों की झडी लगा दी. कीर्तन की है रात … बाबा का दरबार सजा है प्यारा… आओ बाबा स्वागत हैे बाबा … आदि भजनों और कीर्तनों की प्रस्तुति से वातावरण खाटू धाम जैसा हो गया था. आयोजकों ने श्रद्धालुओं के लिए सुंदर व्यवस्था रखी थी. श्यामबाबा की ज्योत में आहुति देने के लिए कतारे लगी थी. अंजू पवार, राधिका बागडी, संगीता खंडेलवाल, सुनीता वर्मा, रेणू मंत्री, रोशना बाहेती, कविता व्यास, पूजा जोशी, अर्चना अग्रवाल, गीता सम्राट, श्वेता गुप्ता, निखिल मंत्री, विक्की शर्मा और समस्त लखदातार परिवार की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और सहयोग रहा.