* भाजपा ने पुन: डॉ. पाटील को उतारा है
मुंबई/दि.27 – विधान परिषद की अमरावती संभाग स्नातक निर्वाचन सीट के चुनाव की तैयारी हो गई है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि, 1 से 7 नवंबर दौरान वोटर के नाम दर्ज करने आवेदन किये जा सकेंगे. 23 नवंबर को प्रारुप मतदाता सूची जारी होगी. हालांकि अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर को जारी करने की मांग देशपांडे ने कहीं.
* शिक्षा और स्नातक सीट
देशपांडे ने बताया कि, पात्र शिक्षक और स्नातकों के नाम हर बार नये सिरे से वोटर लिस्ट में दर्ज कराने पडते है. 1 नवंबर 2022 से 3 वर्ष पूर्व स्नातक हुए लोग अपना नाम दे सकते है. ऐसे ही लगातार माध्यमिक शाला में 3 साल तक अध्यापक रहे शिक्षक भी मतदाता पंजीयन के लिए पात्र है. उन्हेें विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसील कार्यालय और मुख्य चुनाव अधिकारी के पास मतदाता सूची के आवेदन कर सकते है. बता दें कि, अमरावती और नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होने जा रहे है. जबकि नागपुर, कोंकण और औरंगाबाद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव होना है. अमरावती पदवीधर से भाजपा ने लगातार तीसरी बार डॉ. रणजीत पाटील को उम्मीदवारी दी है. वे 2 टर्म पूरे कर चुके है. कांग्रेस और अन्य दलों ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया. नागपुर से शिक्षक विधायक नागो गानार, औरंगाबाद से विक्रम काले, कोंकण से बालाराम पाटील का कार्यकाल अगले वर्ष फरवरी में पूर्ण होने जा रहा है. ऐसे ही नासिक के स्नातक विधायक डॉ. सुधीर तांबे का भी कार्यकाल पूर्ण हो रहा है. प्रदेश में महाविकास आघाडी सरकार गिरने से इस चुनाव को लेकर दिलचस्पी बढी है.