महाराष्ट्र

स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की तैयारी

शरद पवार की मौजूदगी में मुंबई में बैठक

पुणे /दि.18– विधानसभा चुनाव में हुई पराजय से निराश न होते हुए आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की रणनीति तैयार करना राष्ट्रवादी (शरद पवार) पार्टी ने शुरु किया है. पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने 28 फरवरी को पार्टी के सांसद, विधायक सहित पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई है. मुंबई में यह बैठक होने वाली है.
राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की याचिका पर 25 फरवरी को न्यायालय में सुनवाई होने वाली है. इस फैसले की पृष्ठभूमि पर स्थानीय स्वराज्य संस्था के होने वाले चुनाव बाबत चर्चा करने के लिए यह विशेष बैठक आयोजित की गई है. राष्ट्रवादी (शरद पवार) पार्टी के पुणे शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप ने इसकी पुष्टि की है. पार्टी आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में कौन सी भूमिका लेगी, इस बाबत राजनीतिक क्षेत्र में उत्सुकता है. इस पर चर्चा करने के लिए शरद पवार ने बैठक का आयोजन किया है. ऐसा पार्टी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया. पिछले तीन साल से राज्य के जिला परिषद, नगर पालिका, मनपा के चुनाव प्रलंबित है. जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने से सभी स्थानीय स्वराज्य संस्था में प्रशासकीय कामकाज शुरु है.

Back to top button