कोरोना की तीसरी लहर में उद्योग चालू रखने करें तैयारी : मुख्यमंत्री
जिलाधिकारी, विभागीय आयुक्त, मनपा आयुक्त और पुलिस अफसरों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए की चर्चा
मुंबई/दि.8 – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान जिलों में उद्योग चालू रखने की दृष्टि से नियोजन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, राज्य के सभी जिलाधिकारी अपने जिले में बडे उद्योगपतियों के साथ बैठक कर संभावित तीसरी लहर में उद्योग चालू रखने की तैयारी के लिए मार्गदर्शन करें. जिन उद्योगपतियों के लिए कंपनी परिसर में कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था करना संभव है वे लोग इस व्यवस्था के लिए समय पर तैयारी शुरु कर दें. जिन उद्योगपतियों के लिए उद्योगपतियों के लिए कंपनी परिसर में यह व्यवस्था करना संभव नहीं है ऐसे उद्योगपति कंपनी के आसपास जगह खोजकर वहां पर कर्मचारियों के रहने के लिए (फील्ड रेजिडेंस) प्रबंध करें.
बुधवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, विभागीय आयुक्त, मनपा आयुक्त और पुलिस अफसरों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इस स्थिति में भी सोच समझकर जोखिम उठाकर सावधानी बरतते हुए आर्थिक गतिविधियों को शुरु किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाबंदियों का कडाई से पालन होना चाहिए. राज्य में सभा और समारोह का आयोजन न होने दिया जाए.
वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए लोगों को जागरुक करें
मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन उत्पादन व भंडारण और मरीजों की संख्या बढाने की स्थिति के लिए पूर्व तैयारी की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, आशा कार्यकर्ता व आंगनवाडी सेविकाएं और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए लोगों में जनजागृति करें. मुख्यमंत्री ने अहमदनगर के पारनेर तहसील में कोरोना के नमूनों की जीनोम सिक्वेन्सिंग करने का आदेश दिया.